व्यापारियों पर दर्ज मुकद्मे वापस नहीं लिए गए तो होगा आंदोलन : संजय अग्रवाल

Business
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 8 जून। बाजार खोलने की मांग कर रहे व्यापारियों पर मुकद्मे दर्ज किए जाने पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने रोष प्रकट करते मुकद्मे वापस नहीं लिए जाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रैस को जारी बयान में संजय अग्रवाल ने कह कि कोवडि क्रफ्यू के चलते बाजार लगभग 2 माह से बंद हैं। बाजार बंद होने से कामकाज ठप्प है। व्यापारियों के सामने घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है। छोटे व्यापारी परिवार के लिए एक समय का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे हैं। संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना समाप्ति की ओर है।

जनपद में केस लगभग ना के बराबर है। ऐसे में सरकार को अपने स्तर पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलवाने चाहिए। लेकिन सरकार व्यापारियों को कोई राहत देने को तैयार नही है। सरकार से कोई राहत नहीं मिलने पर मजबूरी में व्यापारी सड़कों पर आकर बाजार खोलने की मांग कर रहे हैं तो उन पर मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। सरकार हिटलर शाही दिखाकर व्यापारियों को डराना चाहती है। अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल में अनेक संस्थाएं गरीबों की मदद कर रही हैं। जबकि मदद सरकार को करनी चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में सरकार को तमाम लघु व्यापारियों तथा दुकानदारों की सहायता करनी चाहिए तथा अपना पूरा सहयोग व्यापारियों को देना चाहिए। परंतु सरकार व्यापारियों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है।

प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, महापौर अनिता शर्मा, प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने भी व्यापारियों पर दर्ज मुकद्मे वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *