योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय ने जीती अंतर संकाय वालीबाॅल प्रतियोगिता

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 नवम्बर। दयानंद स्टेडियम परिसर मे आयोजित अन्तर संकाय वालीबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले मे योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय ने विज्ञान संकाय को 2-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित अन्तर-संकाय वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन तथा विश्वविद्यालय टीम चयन के अवसर पर चयन समिति के चैयरमेन डा.नितिन कॉबोज ने खिलाडियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

विजेता टीम के खिलाडियों को सम्मानित करते हुये डा.नितिन काम्बोज ने कहा कि खेल जीवन मे अनुशासन एवं सम्मान की भावना विकसित करते है। जीवन मे सफलता का मार्ग गुरू, शिक्षा, अनुशासन तथा सम्मान से प्राप्त होता है। विभागीय प्रभारी डा.अजय मलिक ने चयन समिति के सदस्यों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया। एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चैहान ने कहा कि खेल मे हार-जीत खेल रणनीति तथा तकनीकि कुशलता का हिस्सा है।

खिलाडी के लिए हार-जीत से ज्यादा प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर भारतीय संविधान दिवस पर भेल द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट मे चैम्पियन बनकर लौटी वालीबॉल टीम के खिलाडियों तथा टीम कोच कनिक कौशल को अंग-वस्त्र तथा सम्मान-चिन्ह भेंट किया गया। विश्वविद्यालय टीम चयन समिति के सदस्य डा.हरेन्द्र कुमार, डा.धर्मेन्द्र बालियान, संयोजक कनिक कौशल आदि उपस्थित रहे।

चयनित वालीबॉल टीम को डा.कपिल मिश्रा, डा.अनुज कुमार, डा.सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि ने भी बधाई दी। टीम कोच कनिक कौशल ने बताया कि विश्वविद्यालय टीम दिसम्बर माह मे एमजेपी यूनिवर्सिटी बरेली मे आयोजित होने वाली उत्तर क्षेत्र अन्तर विवि वालीबॉल प्रतियोगिता मे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *