जिला पंचायत हरिद्वार की अन्तिम बैठक में पांच प्रस्ताव हुए पास

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 30 जनवरी। जिला पंचायत की अन्तिम बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान एजेंडे के प्रस्ताव सं. 1, 2, 3 जिला उपाध्यक्ष राव आफाक अली की आपत्ति दर्ज करते हुए सदन में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से पास कर दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिजेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष राव आफाक अली के बीच उनके उपाध्यक्ष पद के निलम्बन को लेकर तीखी नोंक-झोंक हुई। इस मौके पर बैठक में उपस्थित झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने हस्तक्षेप कर बीच-बचाव कराया।

इस दौरान झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रस्ताव रखा कि हरिद्वार जनपद के टोल प्लाजा द्वारा लिये जा रहे टोल टैक्स में किसानों को पूर्ण रूप से छूट दी जाये और टोल प्लाजा की 20 किमी की परीधि के भीतर आने वाले सभी ग्रामों को भी छूट प्रदान की जाये। उन्होंने करोंधी टोल प्लाजा का उदाहरण देते हुए करोंधी प्लाजा द्वारा 20 किमी परीधि के भीतर आने वाले ग्रामीणों से अवैध रूप से करोड़ों रूपये वसूल कर लिये है जबकि 20 किमी दायरे के भीतर ग्रामों को नियमानुसार छूट देने का प्रावधान और इस टोल प्लाजा द्वारा किसानों एवं व्यापारियों के साथ दुव्र्यवहार भी किया जा रहा है जो एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है।

यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने दूसरा प्रस्ताव रखा जिसमें 2017-18, 2018-19 में किसानों की 150 करोड़ रूपये की गन्ना बकाया इकबाल शुगर मिल से दिलाये जाने हेतु प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा जाये जिससे किसानों का बकाया अतिशीघ्र दिलायी जा सके। इस प्रस्ताव को भी बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया।

इस प्रकार सदन में रखे गये पांचों प्रस्ताव पास हुए। तद्उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा द्वारा सभी विधायकों एवं सदस्यों को शाॅल ओढ़ाकर उनका स्वागत करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की। बैठक में मुख्य रूप से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन सहित कई दर्जनों सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *