कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्म दिवस पर श्री वैश्य बंधु समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा वैश्य समाज-अशोक अग्रवाल
हरिद्वार, 24 मई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की और से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलापूर्ति अधिकारी के.के.अग्रवाल, समाजसेवी पराग गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के संस्थापक अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल एवं डा.अमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में पचास यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी के.के.अग्रवाल एवं समाजसेवी पराग गुप्ता ने शिविर के आयोजन के लिए संस्था की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है।

आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के भी प्राणों की रक्षा करता है। रक्तदान जीवन में अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। संस्थापक अध्यक्ष एवं शिविर के संयोजक अशोक अग्रवाल एवं डा.अमन गुप्ता ने कहा कि रक्त की कमी को रक्तदान कर ही पूरा किया जा सकता है। वैश्य बंधु समाज लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। संयुक्त रूप से रक्तदान करने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर रक्तदान के पुण्यकार्य में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार का प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अवश्य रक्तदान करें। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिवस पर समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के उज्जवल भविष्य व उनकी दीघार्यू की प्रार्थना की।

इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल, आशु गुप्ता, महावीर प्रसाद मित्तल, अरविन्द कुमार अग्रवाल, मुदित तायल, राजेंद्र जिंदल, विशाल माहेश्वरी, महिला विंग से अर्चना अग्रवाल, रितु तायल, सीमा अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, सोनिया माहेश्वरी, शशी अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को संस्था की और से प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। शिविर के आयोजन में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज की चिकित्सीय टीम ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *