लाखों का तांबा चोरी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

होमगार्ड मेघराज की सूझबूझ के चलते पकड़े गए तांबा चोर

कड़ी सुरक्षा में सेंध लगाकर सेक्टर -1 भेल केंपस एचआरडीसी हाइड्रोजन जनरेटर की कॉपर चोरी करने वाले 6 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। चोरो के हौसले इतने बुलंद थे कि एचआरडीसी परिसर में तैयार बॉक्स की लकड़ी को काटकर लाखों का कीमती तांबा चोरी कर लेना सुरक्षा मे बड़ी चूक है।

सुरक्षा में तैनात होमगार्ड मेघराज की तत्परता के चलते तांबा चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सका, जबकि परिसर में कीमती सामान भी पड़े रहते हैं। चोरी का पता जल्द नहीं लगता तो चोर और बड़ी चोरी को भी अंजाम दे सकते थे। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड मेघराज की सूझबूझ के चलते ही चोरों को पकड़ने में रानीपुर पुलिस को सफलता मिली।

पकड़े गए आरोपियों मे मोमिन, मदन पाल, वासित, कासिम निवासी विष्णु लोक कॉलोनी एवं किरण पाल उर्फ रिंकू निवासी मोहल्ला कड़च्छ, नीतीश निवासी जमालपुर खुर्द को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है, जबकि आरोपी दानिश, अमित, गुलजार फरार है पुलिस सरगर्मी से फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।

एचआरडीसी कैंपस से तांबे चोरी की घटना से भेल अधिकारियों में भी हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है जबकि रानीपुर पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है कबाड़ व्यवसायियों के भी होश उड़ हुए है कई कबाड़ी से पुलिस पूछताछ कर रही है। कबाड़ व्यवसायियों में भी हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है। भेल कैंपस के क्षेत्र में चोरी की घटना को लेकर चर्चाएं भी बनी हुई है चोरी को लेकर पुलिस कई कबाडि़यो से फरार आरोपियों की जानकारियां जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *