विडियो :-जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर आएगी मुस्कान इसलिए किया हरिद्वार की महिलाओं ने डांडिया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार:-शारदीय नवरात्रो में चारो तरफ डांडिया की धूम मची हुई है लेकिन अगर ये डांडिया ऐसे इंसानो के चेहरे पर भी मुस्कान ला दे जो वहां पर मौजूद ही नहीं है तो फिर ये डांडिया और भी खास हो जाता है हरिद्वार में एक होटल में आयोजित हुए डांडिया कार्यक्रम में हरिद्वार की लगभग 150 से ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार की दो बेटी  डॉक्टर प्रिया आहूजा योगा में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और केयर नर्सिंग केयर कॉलेज की डायरेक्टर प्रीतशीखा शर्मा  को बनाया गया। कार्यक्रम नई उड़ान फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित हुआ नई उड़ान फाउंडेशन इससे पहले भी इस तरह के फंडरेजर कार्यक्रम करवा चुका है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड डांडिया और गुजराती गरबा रहा। इसके साथ ही कार्यक्रम में डांडिया खेलने आई महिलाओं ने ढोल की थाप पर भी खूब डांडिया खेला कार्यक्रम को करवाने का मुख्य उद्देश्य यह है, कि नई उड़ान फाउंडेशन हरिद्वार और आसपास के इलाकों में गरीब बच्चों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट चला रहा है।

नई उड़ान फाउंडेशन की संस्थापक विनीता गुनियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम फाउंडेशन हर साल करवाता है और इस कार्यक्रम से जो भी पैसा फाउंडेशन को प्राप्त होता है उसे महिला उत्थान और जरूरतमंद बच्चों की सेवा के लिए लगाया जाता है कार्यक्रम में हरिद्वार की कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहे सभी ने कार्यक्रम की भव्यता को खूब सराहा |

डांडिया खेलने आई हरिद्वार की वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ कहती हैं कि दान दिया ना केवल मां भगवती को पसंद है बल्कि कृष्ण भी इस तरह से डांडिया से प्रसन्न होते हैं हरिद्वार में यह आयोजन इतना शानदार हुआ है जिसकी प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है बड़ी बात यह है कि यह पूरा का पूरा कार्यक्रम महिलाओं ने आयोजित किया

कार्यक्रम में अंग्रेजी साहित्यकार विचारक डॉ राधिका नागरथ, नई उड़ान फाउंडेशन संस्थापक सदस्य विनीता,मोनिका,प्रीति,कनुप्रिया,प्रियंका,इशिता,गीता,प्रियदर्शनी,कुणाल,संदीप,रीता खुराना,प्रियंका पांडे,प्रीति गुप्ता सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर राधिका नागरथ तथा अन्य महिलाओं को गरबा नृत्य और अन्य प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *