संत रविदास सत्संग का आयोजन किया

Dharm
Spread the love

गौरव रसिक


आहार विचार की शुद्धता तथा गुरू मार्ग का अनुसरण करें-महात्मा गोवर्धन दास
हरिद्वार, 9 नवम्बर। सतगुरु रविदास सत्संग समिति जगजीतपुर द्वारा जगजीतपुर अंबेडकर पार्क में सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में प्रवचन करते हुए महात्मा गोवर्धन दास दास ने कहा कि सत्संग रूपी ज्ञान सभी दुखो को दूर कर मानव की भलाई करने का साधन है। उन्होंने कहा कि सभी को आहार विचार की शुद्धता तथा गुरु मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। सात्विक आहार तथा विचारों की शुद्धता से मानसिक विकास होता है।

गुरू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करने से ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति होती है। सत्संग में शामिल मुख्य अतिथि मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि समाज को निष्काम भक्ति का संदेश देने वाले सतगुरू रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। सभी को उनकी शिक्षाओं को व्यवहार में धारण कर आदर्श समाज बनाने में सहयोग करना चाहिए।

कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष तेलू राम प्रधान ने सभी संत महंतों का शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का महान कार्य किया था। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए बुराईयों का परित्याग कर सत्कर्मो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जो समाज में उच्च स्थान दिला सकती है। डा.भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित भारत का संविधान देश की आत्मा है। अजय दास महाराज ने कहा कि सतगुरु रविदास भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं।

जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को आत्मज्ञान, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। संत रविदास महाराज ने जीवन भर समाज में फैली जात पात जैसी कुरीतियों व भेदभाव को दूर करने का काम किया। सत्संग समिति के अध्यक्ष डा.संदीप कुमार ने कहा कि जन-जन के आराध्य संत शिरोमणी रविदास महाराज के वचनों को जीवन में आत्मसात कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में सहयोग करें।

इस अवसर पर इसम दास, कबूल दास, विजय दास ,अशोक शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, पार्षद उदयवीर सिंह, सनी कुमार, देवेश बर्मन, अजीत कुमार, रामदास, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार, मोनू कुमार, उमेश बर्मन, विनोद कुमार, राजू प्रालिया, अभिषेक कुमार, टिंकू, लोकेश दास, इंद्रेश दास, मिथुन कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *