विडियो:-पहाड़ों की मिट्टी रेलवे ट्रैक पर आने से 9 ट्रेनें रद्द, रेलवे पुलिस अधीक्षक अजय गणपति में लिया जायजा,

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार:-धर्मनगरी में हो रही भारी बारिश के कारण जनपद के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। लक्सर क्षेत्र में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त है। हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर पहाड़ों की मिट्टी आने से देहरादून जाने आने वाली ट्रेने रद्द हुई है। लक्सर रेलवे स्टेशन पर बरसात का पानी भरने से लक्सर से आने वाली ट्रेने रद्द हुई है। हरिद्वार रेलवे का जायजा लेने उत्तराखंड की राज्य रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति हरिद्वार पहुँचे।

उन्होंने बारिश के कारण हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रेक पर आये मलवे वाले स्थल का जायजा लिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति ने बताया कि लागातर बारिश के कारण कई जगह पहाड़ से मलबा एवं मिट्टी आ गई है। रेलवे ट्रेक पर पानी आ गया है। जिससे जमीन लूज हो गई है

उन्होंने बताया कि हरिद्वार-देहरादून मोतीचूर के पास रेलवे ट्रेक पर मलवा आने से ट्रेने बाधित है। रेलवे ट्रैक से मलबा हटाने का कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैक को ठीक किया जाएगा। लक्सर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कॉलोनी में पानी भरने के कारण वहाँ के लगभग 100 परिवारो ने रेलवे स्टेशन पर आश्रय लिया है। जिनके लिए जीआरपी द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था की गई।

मिट्टी रेलवे ट्रैक पर आने से नौ ट्रेने हुई रद्द

हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि बारिश के कारण हरिद्वार मोतीचूर ट्रैक पर मलवा व पानी आने से लगभग नौ के ट्रेनें रद्द हो गई है। रेलवे ट्रैक से मिटटी हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *