मंगलौर की घटना पर क्या बोले एसएसपी अजय सिंह, देखें वीडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

दो दिन पूर्व जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर कस्बा बाजार में संयोगवश स्थानीय हिंदू निवासी की कार से टकराकर कांवड़ खंडित होने एवं आपसी कहासुनी के बाद गाड़ी में तोड़फोड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

स्थानीय हिंदू निवासी प्रताप द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। साथ ही शांति भंग में मौके से उसी दिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अब इस घटना को सांप्रदायिक रूप दिया जा रहा है।जो उचित नहीं है साथ ही घटना की सत्यता जाने बिना हिंदू मुस्लिम आधारित सांप्रदायिक पोस्ट और कमेन्ट किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस द्वारा इस मामले में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक कमैंट्स/खबरें फैला रहे व्यक्तियों पर धारा 153 (क) के तहत कोतवाली मंगलौर में एक नया मुकदमा दर्ज किया है जिसमें ऐसे लोगो पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा सिर्फ हरिद्वार ही नही बल्कि देश की आस्था की यात्रा है, करोड़ों कांवड़िए विभिन्न प्रांतों से गंगा जल लेने आते जाते है,एक छोटी घटना को सांप्रदायिक तूल देने वालों को यहां का माहौल खराब नही करने देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *