तनवीर
हरिद्वार, 17 मई। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन के छोटे भाई की अस्थियां कनखल स्थित सती घाट पर गंगा में विसर्जित की गयी। माकन परिवार के पुरोहितो ने पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन संपन्न कराया। शनिवार को अजय माकन परिजनों सहित अस्थि प्रवाह के लिए हरिद्वार आए थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीडब्ल्यूसी सदस्य व राज्यसभा सांसद अजय माकन के छोटे भाई संजय माकन की धर्मपत्नि मोनिका माकन का निधन हो गया था। शनिवार को अजय माकन परिजनों सहित अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आए थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना, मंगलौर विधायक व एआईसीसी के सचिव काज़ी निजामुद्दीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुज दत्त शर्मा व मोनू प्रधान ने राज्य अतिथी गृह डामकोठी में अजय माकन से मुलाकात कर भाई की पत्नि के निधन पर शोक व्यक्त किया व ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।