बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाकर कुंभ मेला कार्य शुरू किए जाएं-महंत रामशरण दास

Dharm Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 30 जुलाई। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने बैरागी कैंप में कुंभ मेले के कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि कुंभ मेला कार्यो को लेकर प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। कुंभ मेला प्रारम्भ होने में बहुत कम समय रह गया है। मगर प्रशासन बैरागी कैंप में मेला कार्यो को लेकर कतई चिंतित नहीं है। बिजली, पानी, पथ प्रकाश जैसे कार्य भी अभी तक शुरू नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र में अस्थाई निर्माण बड़ी समस्या है। जिसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। साथ ही मेला कार्य शीघ्र अतिशीघ्र प्रशासन को शुरू कराने चाहिए। महाकुंभ मेले में लाखों वैष्णव संप्रदाय के संत सम्मिलित होने हरिद्वार कूच करते हैं।

ऐसे में समय रहते कार्य पूर्ण नहीं होने से संतों व श्रद्धालु भक्तों का कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेला अधिकारी दीपक रावत से मांग की है कि शीघ्र अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाकर कुंभ मेले के कार्य प्रारम्भ किए जाएं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है और विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है जो विश्व पटल पर भारत की एक अलग छाप छोड़ता है। महाकुंभ मेले का सफल आयोजन सभी का दायित्व है। प्रशासन को सभी अखाड़ों के संत महापुरूषों से समन्वय कर मेले के कार्य समय से पूरे करने चाहिए।

बैरागी कैंप क्षेत्र संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम तथा घाटों का सौन्दर्यकरण किया जाए। साथ ही छावनियों के लिए समय रहते भूमि आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। ताकि वैष्णव संप्रदाय के संत अपनी छावनियां व कैंप लगा सकें। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बैरागी कैंप क्षेत्र से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर मेला भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए। तीनों वैष्णव अखाड़ों के संत महापुरूषों की सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। इस दौरान महंत रामसुख दास वेदान्ती, महंत अगस्त दास, महंत रामदास भी मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *