बादशाहपुर के ग्रामीणों से मिले भाजपा नेता

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 2 सितम्बर। सरकारी भूमि पर मंदिर तोड़े जाने के ध्वस्तीकरण के निर्णय पर बादशाहपुर के ग्रामीणों को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री संजय सिंह, वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया, मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, महंत बबलूदास ने क्षेत्र निवासियों से बातचीत कर मंदिर तोड़े जाने के निर्णय को गलत करार दिया। इस दौरान जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान व ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बादशाहपुर व अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान को लेकर क्षेत्र निवासियों की मांगों को प्रमुखता से रख रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा कि रविदास मंदिर तोड़े जाने का निर्णय सरासर गलत है। हिंदुओं की भावनाओं से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को अपना पक्ष न्यायालय में रखकर बीच का रास्ता तलाशना चाहिए। उन्होंने रानीपुर विधायक आदेश चौहान के जनता के हित में योगदान की सराहना की। वार्ड पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि सरकारी भूमियों पर पुराने समय से ही मंदिर चले आ रहे हैं। मंदिर तोड़े जाने का निर्णय गलत है। जनता की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। सरकार को मध्यस्थता का रास्ता तलाशना चाहिए। जिससे मंदिर भी बच सकें और किसी भी प्रकार को कोई विवाद उत्पन्न ना हो। मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि लोगों को भी सरकार से अपील करनी चाहिए सरकार उनका पक्ष जाने उसके बाद ही कोई फैसला होना चाहिए।

जनता सर्वोपरि है। जनता के हित में ही भाजपा जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर कमान संभाले हुए हैं। किसी भी धर्म समुदाय की भावना को आहत नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर महंत बबलूदास, अमित वालिया, जयभारत, संजू, नानू राम, संतराम, रतन सिंह, सतपाल, दीपक आदि ने भी ग्रामीणों से विचार विमर्श किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *