प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व दर्शनीय व विश्व वंदनीय होगा-आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी

Dharm Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 30 जुलाई। आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने कहा कि प्रभु श्रीराम जन जन के आराध्य हैं और प्रत्येक भारतवासी के हृदय में विराजमान हैं। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने जा रहा प्रभु श्रीराम का मंदिर विश्व दर्शनीय व विश्व वंदनीय होगा। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को होने वाले श्रीराम जन्म भूमि पूजन में उनके पूज्य गुरूदेव युगपुरूष स्वामी परमानन्द गिरी महाराज भाग ले रहे हैं।

जो हरिद्वार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि स्वामी परमानन्द गिरी महाराज देवभूमि उत्तराखण्ड हरिद्वार की पवित्र भूमि व मां गंगा का पवित्र जल राम जन्म भूमि पूजन के लिए लेकर तीन अगस्त को रवाना होंगे। राम जन्म भूमि पूजन को लेकर प्रत्येक भारतवासी के मन में उत्साह का माहौल है। क्योंकि बरसों के इंतजार के बाद और लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के पश्चात अब यह अवसर आया है कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई संतों व रामभक्तों के बलिदान के बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।

जो पूरे देश के लिए गौरव का अवसर है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों के तप बल व कानूनी लड़ाई के पश्चात ही लाखों करोड़ों हिन्दुओं की मनोकामनाएं श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर बनी हुई थी। अयोध्या में रामलला का मंदिर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु होगा। देशवासियों की मंशा है कि अयोध्या में रामलला का मंदिर भव्य, मनोरम, अद्भुत बने। पांच अगस्त को होने वाली पूजा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संत महापुरूषों के सानिध्य में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हिंदुओं के हितों को लेकर सजगता से कार्य कर रही है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं। देश की जनता को भी उनका सहयोग करना चाहिए। अयोध्या में रामलला का मंदिर करोड़ों हिन्दुओं को मनोकामनाओं की पूर्ति का माध्यम होगा। उन्होंने हर्ष जताया कि धर्मनगरी के संत महापुरूष मंदिर को लेकर सकारात्मक संदेश देकर पूजा अर्चना के दिन घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील कर रहे हैं। श्री गंगा सभा भी हरकी पैड़ी पर दीए जलाकर अपना हर्ष जताएगी। इस दौरान स्वामी नत्थीनंद गिरी, महंत विकास गिरी, आचार्य मनीष जोशी, स्वामी मोनू गिरी, सुनील दत्त, नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *