बंदरों के मारने के फैसले का विरोध करेगी हिन्दू युवा वाहिनी-गौरव रसिक:-विडियो

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 2 जुलाई। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष गौरव रसिक के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कैबिनेट बैठक में रखे गए बंदरों को मारने के फैसले का कड़ा विरोध करते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। गौरव रसिक ने  कहा कि उत्तराखंड सरकार ने फसलों का नुकसान पहुंचा रहे जंगली बंदरों को मारने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। सोमवार को हुई राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भी बंदरों की बढ़ती संख्या और उससे हो रहे नुकसान का विषय आया। इस पर बोर्ड को यह जानकारी दी गई कि इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में बंदरों को बजरंग बली हनुमान का स्वरूप समझकर पूजा जाता है। सरकार जीव जन्तुओं के संरक्षण व संवर्द्धन की बात करती है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बंदरों की हत्या करना कहीं से भी उचित नजर नहीं आता है। ऐसे आदेशों की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। हिन्दु धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचान वाले ऐसे प्रस्ताव का तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। यदि सरकार प्रस्ताव वापस नहीं लेती है तो हिन्दू युवा वाहनी कड़ा विरोध करेगी। जिला उपाध्यक्ष कृष्ण लाल प्रजापति ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश जीव जन्तुओं का प्रदेश है। अनेकों प्रजाति के पशु पक्षी जीव जन्तु का दीदार करने के लिए देश भर से सैलानी उत्तराखण्ड में आते हैं

मानव जीवन का गठजोड़ पशु पक्षीयों व जीव जन्तुओं से रहा है। बंदरों को किसी भी सूरत में मारने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए। वरना संत समाज किसी भी आंदोलन से पीछे हटने वाला नहीं है। जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्य के वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत से विस्तृत चर्चा कर इस प्रस्ताव को स्थगित करने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रस्ताव को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। इस दौरान किशन कुमार, कार्तिक कश्यप, मंगल सिंह, आकाश विटोलिया, शनि भगत मोती राम आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *