विडियो:-बरसात में अनियोजित तरीके से हो रहे निर्माण कार्य तत्काल बंद किए जाएं-अंबरीष कुमार

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर /कमल खडका

हरिद्वार, 28 जुलाई। सड़कों के निर्माण कार्यो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के नेतृत्व में शिवमूर्ति चैक पर एकत्र होकर मानसून काल में हो रहे निर्माण कार्यो को बंद करने की मांग की। पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि बरसात में चल रहे निर्माण कार्यो के कारण हरकी पैड़ी मार्ग की दीवार गिरी। सड़कों के गड्ढे आमजनमानस के लिए नासूर बन रहे हैं। आए दिन गड्ढों के कारण वाहन दुघर्टनाएं हो रही हैं।

नियमों को ताक पर रखकर जल्दबाजी में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को बनाए रखने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। मानसून में समस्त निर्माण कार्य तत्काल बंद किए जाएं। अधिकारियों की मिलीभगत व बंदरबांट के चलते ही निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमिगत गैस पाईप लाईन, बिजली के कार्य अनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं। जिसका खामियाजा हरिद्वार की जनता को भुगतना पड़ेगा।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व सांसद निशंक की चुप्पी साफ तौर पर निर्माण कार्यो में लापरवाही का होना बड़ा कारण बना हुआ है। पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि निर्माण कार्यो में बंदरबांट की जा रही है। निर्माण कार्यो को लेकर जनता प्रश्नचिन्ह लगा रही है। लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा कार्यकर्ता विरोध में उठने वाली आवाजों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण व डेंगू के प्रकोप से बेखबर अधिकारी कार्यो में धींगामश्ती का उदाहरण पेश कर रहे हैं। पूर्व सभासद अशोक शर्मा व अमन गर्ग ने कहा कि बरसात को देखते हुए निर्माण कार्य तत्काल बंद किए जाने चाहिए।

जल्दबाजी में किए जा रहे निर्माण कार्यो का खामियाजा हरिद्वार की जनता को ही भुगतना पड़ेगा। अनियोजित विकास किया जा रहा है। कुंभ कार्यो को लेकर उन्होंने बंदरबांट का भी आरोप लगाया। सुनील कड़च्छ व हरद्वारी लाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कों के गड्ढे जनता के लिए नासूर बन चुके हैं। लेकिन अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने की भी जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *