मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दरगाह कलियर शरीफ के लिए भेजी चादर फूल,देखे विडियो

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

एकता व भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी-शाह अली एजाज साबरी कुद्द्सी

हरिद्वार, 16 अक्टूबर। राज्य की खुशहाली व कोरोना मुक्ति की कामना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की और से दरगाह कलियर शरीफ में उर्स के दौरान चादरपोशी के लिए कलियर शरीफ के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दसी एवं भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग, रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम, मुकेश गौतम, शाहनवाज सलमानी, प्रधान गुलाम साबिर, मुकेश गौतम के प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी।

सज्जादानशीं शाह अली एजाज साबरी कुद्ृद्सी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकता व भाईचारे सौहार्द की मिसाल को बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। दरगाह कलियर शरीफ मकदूम अली अहमद साबरी चादर और फूल पेश करना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रासंगिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देश दुनिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दे रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि राज्य की खुशहाली व अमनोचैन की कामना सभी को करनी चाहिए। एकता, भाईचारा व सौहार्द हमारी पहचान है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दरगाह साबिर पाक के उर्स में चादर फूल देकर परंपरा को निभाया। मनोज गौतम व शाहनवाज सलमानी ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सभी धर्म समुदाय के लोग अपने अपने तरीके से पूजा अर्चना व दुआएं मांगते हैं। दरगाह साबिर पाक में जो भी अकीदतमंद सच्चे दिल से दुआएं मांगता है। उसकी दुआएं कबूल होती हैं। हमे प्रदेश की उन्नति व समृद्धि के लिए मिलजुल कर ही प्रयास करने चाहिए। प्रतिनिधिमण्डल ने पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ही दरगाह कलियर शरीफ में दुआओं के साथ चादरपोशी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *