कोरोना नियमों का पालन करते हुए कांवड़ मेला

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 26 फरवरी। आर्यवृत मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के संचालक डा.अखिलेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेला सुचारू रूप से चल रहा है। शासन प्रशासन की कावंड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने मे बेहतर व्यवस्थाएं लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। शिवभक्त कांवड़ियों को नियमों का पालन करते हुए समाज को सकारत्मक संदेश देना चाहिए।

मूंह पर मास्क, उचित दूरी, समय पर सेनेटाइज आदि शिवभक्त कांवड़ियों को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर अधिक भीड़ ना एकत्र करें। प्रत्येक नागरिक को केंद्र एवं राज्यों की गाइड लाईन का पालन करना चाहिए। कोरोना पूरी तरह से अभी समाप्त नहीं हुआ है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। धर्मनगरी में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों का आगमन हो रहा है। शहरी क्षेत्र के नागरिक भी शिवभक्त कांवड़ियों के आने से प्रसन्न हैं। कांवड़ियों की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। अधिकांश कांवड़ियें पड़ोसी जनपदों से धर्मनगरी में पहुंचते हैं। सभी को पूरी सतर्कता से कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है।

अभी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। पुलिस प्रशासन गंगा घाटों पर उचित प्रबंध लागू रखें। जिससे कोरोना के मरीजों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी ना हो। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम होने चाहिए। जिससे किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक रहकर अपने उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।

कोरोना किसी भी सूरत में ना बढ़े। शिवभक्त कांवड़ियें अपने गंतव्यों की और से स्वस्थ होकर ही लौटें। भगवान शिव की आराधना करने से शिवभक्त कांवड़ियों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में प्रतिवर्श शिवभक्त कांवड़िएं अपना योगदान देते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि राज्य एवं केंद्र के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *