पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग

Sports
Spread the love

तनवीर


वीजी स्पोर्टस एकेडमी व रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी ने जीते लीग मैच
हरिद्वार, 9 मई। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवीं सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सोमवार को वीजी स्पोर्टस एकेडमी व डीपीएससीए के बीच खेले गए लीग मैच में वीजी स्पोर्टस एकेडमी 4 विकेट से विजयी रही।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 380 रन बनाए। जिसमें आदित्य रूहेला ने 40, रोहित श्रीवास्तव ने 27, अभिषेक यादव ने नाबाद 135, दक्ष अरोड़ा ने 24, चिराग सैनी ने 38, ललित सैनी ने 22 तथा अंकित सिंह ने नाबाद 40 रन का योगदान किया। डीपीएससीए की और से गेंदबाजी में जिशनु सिंह, विद्यांश कुमार, अजय, निखिल कुमार पाल व तनिष्क ने एक-एक विकेट लिया।

381 रन के लक्ष्य का पीछा करने डीपीएससीए 38.4 ओवर 168 रन ही बना सकी और वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने 212 रन से मैच जीत लिया। शानदार शतक लगाने वाले वीजी स्पोर्टस एकेडमी के बल्लेबाज अभिषेक यादव को मैन आॅफ द मैच चुना गया। मैच में योगेश शर्मा व राहुल गुप्ता ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैच के स्कोरर अग्रिम शर्मा रहे।

सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी व रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी के बीच ख्ेाले गए दूसरे लीग मैच में रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी पांच विकेट से विजयी रही। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी ने 46.3 ओवर में 223 रन बनाए। जिसमें आदित्य सैनी ने शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन तथा स्वराज सिंह ने नाॅट आऊट 41 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में शुभम चैधरी व नीरज सैनी ने 3-3, शहंशाह आलम व रोहित ने 2-2 विकेट लिए। 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी ने 47.5 ओवर में 5 विकेट पर 227 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी की और से नीरज सैनी ने 67, मन्नु सैनी ने 64 रन का योगदान किया। सेंट माक्र्स क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में शुभम चौधरी ने 2, आदित्य सैनी व आदित्य सहलग ने 1-1 विकेट लिया। रूड़की राॅयल क्रिकेट एकेडमी के नीरज सैनी को मैन आॅफ द मैच चुना गया। अजय वैद व विनय शर्मा ने अंपायंिरंग की।
इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन आॅॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, आॅब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल व शिव नारायण सिंह मौजदू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *