विडियो :-डांस एवं माॅडलिंग कम्पटीशन के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


विजयी प्रतिभागियों को मिलेगा फिल्मों में मौका-जुल्फिकार टाईगर
प्रतिभाशाली कलाकारों को मिलेगा बेहतर अवसर-रोहित कुमार
हरिद्वार, 12 मई। जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल द्वारा आयोजित डांस एवं माॅडलिंग कम्पटीशन के प्रतिभागियों को मुख्य अतिथी स्वामी भवानी महाराज एवं जज जोया खान, मोनिका ठाकुर, अंकित कुमार, नितीश कुमार, रोहित कुमार व सृष्टि बड़ोला ने प्रमाण पत्र वितरित किए।

बहादराबाद स्थित गणपति फार्म हाऊस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कम्पटीशन के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित करते हुए जेड ए फिल्मस इंटरनेशनल के जुल्फिकार टाईगर, निखिल कुमार एवं अरमान मलिक ने बताया कि कम्पटीशन में विभिन्न राज्यों से चयनित 70 कलाकारों ने प्रतिभाग करते हुए माॅडलिंग व डांस में अपनी प्रतिभा के जलवे प्रदर्शित किए।

जिसमें माॅडलिंग में ज्योति सैनी विनर, पारूल गोस्वामी फस्र्ट रनर अप, आशा खुरदवाल सकेंड रनर अप, करूणा शुक्ला मिस ब्यूटीफुल व नमामि ठाकुर ने फस्र्ट जूनियर रनर अप का खिताब जीता। डांसिंग में सीनियर ग्रुप में मुस्कान छाबड़ा प्रथम, आकाश शेथवाल द्वितीय, श्रीया सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में प्रियांशी जोशी प्रथम व आयरा बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जुल्फिकार टाईगर ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि धर्मनगरी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। माॅडलिंग व डांस में प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कलाकारों को शार्ट फिल्मों, यूटयूब, टीवी सीरियल एवं बाॅलीवुड में काम दिलाने के भरपूर कोशिशें की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से ही अच्छे मुकाम पाए जा सकते हैं। फिल्म से कैरियर बनाया जा सकता है। युवा पीढ़ी के कलाकारों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी भी उत्तराखण्ड में फिल्म जगत को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश की नैसर्गिक सुन्दरता फिल्म जगत को लुभा रही है। राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैै। प्लेटफार्म मिले तो प्रतिभाएं अपना लोहा मनवा सकती हैं।

अरमान मलिक व निखिल कुमार ने कहा कि चयनित कलाकारों को फिल्मों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। अभिनय के माध्यम से कलाकार प्रसिद्धि पा सकते हैं। युवा वर्ग फिल्मों को लेकर उत्साहित भी रहता है। उन्होंने विजेता ज्योति सैनी, मुस्कान छाबड़ा व प्रियांशी जोशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आरकेके प्राॅडक्शन के रोहित कुमार ने कहा कि जुल्फिकार टाईगर एक्टिंग, यूट्यूब फिल्म एवं टीवी सीरियल में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं। अवश्य ही कलाकारों को बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे। माॅडलिंग एवं डांस में सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *