कला शिक्षक मंच ने जारी किया वार्षिक कैलेण्डर

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 16 जनवरी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कला शिक्षकों के संगठन कला शिक्षक मंच की और से ज्वालापुर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वार्षिक कला कैलेण्डर का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय के कला शिक्षकों का यह बेहतरीन प्रयास है।

यह कलात्मक कैलेण्डर छात्र-छात्राओं के साथ समाज में कला शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करेगा। इससे कला के प्रति रूचि रखने वाली युवा पीढ़ी को भी कला संबंधी जानकारी मिलेगी। कला शिक्षक मंच के संरक्षक ओमकार सैनी, संयोजक सुखदेव सैनी व सहसंयोजक विकास शर्मा ने बताया कि कला को प्रोत्साहित करने के लिए गठित संगठन कला शिक्षक मंच में शिक्षकों के साथ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी सक्रिय योगदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी, खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी, श्रीकांत पुरोहित, राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य पूनम राणा, ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामसिंह चैहान आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर सतेंद्र कुमार, लाल सिंह, डा.शकुन सिंह, शिवकुमार, अंजली चौहान, डा.सुदिप्ता चैहान, किशोर पंवार, देव कुमार, पूजा चंदोला, अल्पना मेहता, ललिता प्रसाद उप्रेती, जगपाल सिंह, ललित मोहन जोशी, रविन्द्र रोड़, राजकुमार सैनी, अमानतउल्ला खान, प्रवीन जटराना, ललित उप्रेती, विनोद मिश्रा, विकास जवाड़ी, आराधना गुप्ता, पूनम रानी, वर्षा जैन, अन्नु, सुषमा, शिक्षा सैनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *