जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 अक्टूबर। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत भी शामिल हुए। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में सर्वप्रथम जनपद के विभिन्न मार्गों पर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे ई-रिक्शा की संख्या के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हुआ।

इस पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को ई रिक्शा के संबंध में संबंधित विभागों की कमेटी गठित करने और विभिन्न पहलुओं पर विचार विचार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिय। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के अवैध कट बन्द कराने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में जानकारी ली तो पुलिस, परिवहन तथा एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों का सर्वे कर ऋषिकुल सहित पांच कट बन्द कर दिये गये हैं। जिलाधिकारी के इमरजेंसी के अस्पतालों में अवस्थापना सम्बन्धी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी मांगने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.कुमार खगेंद्र ने बताया कि जनपद में उपलब्ध कुल एम्बुलेंस, 108 एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम तथा अस्पतालों में कुल उपलब्ध बैड के सम्बन्ध में जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने 15 नवंबर तक राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर निकटवर्ती चिकित्सालय, पुलिस थाने एवं परिवहन विभाग के सम्पर्क नम्बर सम्बन्धी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन स्थानों पर हिट एण्ड रन की घटनायें हो रही हैं, वहां पर विद्युतीकरण का कार्य कराया जा चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्घटना संभावित स्थलों पर कैमरा लगाना भी सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसों व भारी वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लायें। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा जागरूकता की दृष्टि से आगामी नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सभी अधिकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय सड़क सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं को जानकारी देंगे, जिसके लिये रूपरेखा तैयार कर ली जाये। बैठक में नये ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना सम्भावित स्थलों के चिह्नीकरण आदि के सम्बन्ध में भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, सीओ ट्रैफिक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *