गरीब जरूरतमंदों की मदद की लिए सभी आगे आएं-सुरेंद्र भटेजा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 28 मई। कोरोना काल में गरीब, जरूरतमंदों की सेवा में हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। एसोसिएशन की और से मास्क, सेनेटाइजर वितरित करने के साथ लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। एसोसिएशन के महामंत्री सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ है। कोरोना के चलते लगातार दूसरे वर्ष लाॅकडाउन होने से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

गरीब, मजदूर वर्ग के सामने परिवार के लिए दो वक्त का भोजन जुटान भी मुश्किल हो गया है। व्यापारी वर्ग भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भटेजा ने कहा कि सबको एकजुट होकर नियमों का पालन करते हुए कोविड के खिलाफ संघर्ष करने के साथ गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन कोरोना काल में निरंतर गरीब जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से लोगों को राशन किट के साथ मास्क, सेनेटाइजर आदि वितरित किए जा रहे हैं।

साथ ही कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आॅक्सीजन की कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगाने के साथ वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल भी की जाए। ताकि आने वाली पीढ़ी को प्राणवायु आॅक्सीजन की कमी जैसी परेशानी ना झेलनी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *