सभी को सफाईकर्मियों का उत्साहवर्द्धन करना चाहिए-महंत अमनदीप सिंह

Social
Spread the love

विक्की सैनी

हरिद्वार, 16 अप्रैल। समाजसेविका ज्योति प्रजापति के संयोजन में निर्मल पंचायती अखाड़े के महंत अमनदीप सिंह महाराज और बजरंगदल के जिला सह संयोजक जिवेन्द्र तोमर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई व सनेटाइजेशन का कार्य कर रहे कर्मियों का स्वागत किया गया। सेनेटाइजेशन में जुटे कर्मियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि इस आपदा की इस घडी में जिस समर्पित भाव से सफाई कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। उसे देखते हुए सभी को सफाई कर्मचारियों का स्वागत, अभिनंदन कर उनका उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। कोरोना के खतरे के बीच जिस प्रकार से सफाई कर्मचारी शहर की सफाई का जिम्मा संभाल रहे हैं। उनका यह जज्बा स्वागत योग्य है।

कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि 25 दिनों से लगातार अखाड़े की ओर से गरीब निर्धन परिवारों को भोजन के पैकेट और कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अखाड़े की छावनी में कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए चालीस बैड का आईसोलेशन अस्पताल भी तैयार किया गया है। महंत सतनाम सिंह महाराज ने कहा कि सफाईकर्मी पूरी मेहनत व लगन के साथ में शहर को साफ सुथरा कर कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सहायक बन रहे हैं। ऐसे कोरोना वारियर्स को सभी संत महापुरूष दिल से आभार व्यक्त करते हैं। बजरंग दल के जिला सह संयोजक जिवेंद्र तोमर ने कहा कि आज कदम कदम पर कोरोना का खतरा है।

सफाई कर्मचारी जिस समर्पित भाव से इस अदृश्य शत्रु के खिलाफ संघर्ष में सहयोग दे रहे हैं, वह सराहनीय है। समाज उनकी इस सेवा के लिए सदैव आभारी रहेगा। सफाई कर्मचारी नीरज कुमार ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसे में सभी को पूरी निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें और घरों में रहकर लाॅकडाउन को सफल बनाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *