सुप्रयास कल्याण समिति ने कराया अशक्त कन्या का विवाह

Social
Spread the love

अरविंद

हरिद्वार, 1 जुलाई। शिक्षा, चिकित्सा व सामाजिक कार्यों में समर्पित सुप्रयास कल्याण समिति के सदस्यों, सहयोगियों व भीमगोडा गुसाईं गली, खेमानन्द मार्ग, कुर्मांचल मौहल्ले के निवासियों द्वारा ’कन्यादान प्रकल्प में एक आर्थिक रूप से अशक्त कन्या के विवाह में सहयोग कर पुण्य का कार्य किया। इस मौके पर संस्था के महामंत्री डाॅ. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कन्यादान प्रकल्प का यह प्रथम प्रयास था, अगले वर्ष से इस विवाह के अनुभव से प्राप्त त्रुटियों को दूर कर प्रतिवर्ष चार आर्थिक रूप से अशक्त कन्याओं के सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन सभी के सहयोग से करने का प्रयास किया जायेगा।

विवाह के संदर्भ में महामंत्री डाॅ. सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारात के स्वागत, जनवासा, प्रीतिभोज, महिला गीत, फेरे, विदाई आदि कार्यों को कन्यादान योजना के प्रमुख परमजीत सिंह चावला, सचिव नीरज ममगाई, नारायण दत्त शर्मा, सचिन मोहन, राकेश बलूनी, रमेश रतूड़ी, राकेश  सक्सेना, संजय सुंदरियाल, जगत सिंह चैहान, विकास शर्मा हंसमुख, जय पासवान सूर्यकान्त भट्ट, डॉ अनिरुद्द पोरवाल, कौशल किशोर मित्तल,  दिनेश जोशी, केवलानंद पाण्डेय, संजीव शास्त्री, सच्चिदानंद भट्ट, श्री खेमानन्द भट्ट, नवीन शर्मा, बबलू गिरी,  चंद्रशेखर कौशिक, सचिन गोयल, सोमित डे, चिरंजीवी दुबे द्वारा व्यवस्थित किया गया।

इस पुनीत कार्य में श्री विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्रानंद जी महाराज, प्रदीप शर्मा,  विजय टुटेजा, दिनेश बंसल, हृदयेश अग्रवाल, श्रीमती मन्जू लखेड़ा  हरिपुर, श्रीमती रेणु सिंघल, विशाल मालिक,  विश्व छावड़ा,, भगवान जोशी, खलील अहमद, निर्दाेष ममगाई, शैंकी चावला  द्वारा विशेष सहयोग किया गया। क्षेत्र के किशोर बच्चों द्वारा मोहित भट्ट के नेतृत्व में कान्हा गिरी, अमन, ऋषभ जोशी आदि ने विवाह स्थल की साज सजावट की।

महिला मण्डल में श्रीमती लीला देवी भट्ट, श्रीमती कैलाशवती शर्मा, श्रीमती सुधा शर्मा, श्रीमती रमा देवी, श्रीमती हेमा तिवारी, श्रीमती अनिता तिवारी, श्रीमती कमला जोशी (उर्वादत्त), श्रीमति रानी गुप्ता, श्रीमती कविता भट्ट, श्रीमती कमला जोशी (चंद्रशेखर जोशी), श्रीमती रेखा भट्ट, श्रीमती पूनम गिरी, कु. सीमा गिरि, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती वन्दना शर्मा, श्रीमती संगीता रतूड़ी, श्रीमती सुमन पुरोहित, श्रीमती प्रिया दीक्षित शर्मा, श्रीमती संतोष ममगाई, श्रीमती सुनीता, श्रीमती बबिता, किरण जोशी, सहित अनेकों महिलाओं ने ’मंगल गीत गाकर कन्या-वर के वैवाहिक जीवन हेतु मंगल कामनायें की। सभी ने हर्ष-बिछोह मिश्रित अश्रुपूर्ण नेत्रों से कन्या वर को विदाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *