कोरोना से बचाव के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया

Dharm
Spread the love

हरिद्वार, 19 मार्च। कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए शिव शक्ति शनि सेवा समिति की और से टिबड़ी स्थित शनि मंदिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मोती गिरी ने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति में पर्यावरण की शुद्धता के लिए हवन यज्ञ का विधान बताया गया है। यज्ञ में प्रयुक्त होने वाली सामग्री से से उठने वाला धुंआ वातावरण को शुद्ध करता है। हवन यज्ञ से प्रसन्न होकर दैवीय शक्तियां मानवता की रक्षा करती है। सभी को हवन यज्ञ का आयोजन कर वातावरण को शुद्ध करना चाहिए।

कोषाध्यक्ष कृष्णलाल प्रजापति ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रम व अफवाहों से सचते रहने की आवश्यकता है। समाजसेवी गौरव रसिक ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से निपटने के लिए प्रकृति का संरक्षण व हवन यज्ञ सबसे बेहतर उपाय है। इस अवसर पर कार्तिक कश्यप, आकाश, अनुज शर्मा, मोनू धिमान, अर्जुन सिंह भंडारी, आशु, अभय, मोहन, शिव आदि श्रद्धालु भक्तो ने हवन कुण्ड में आहुति देकर ईश्वर से समस्त मानव जाति को कोरोना से बचाने की प्रार्थना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *