कुम्भ मेला व्यवस्थाओं के लिए पांच माह का समय पर्याप्त है-स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 10 अक्टूबर। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर पांच महीने शेष हैं। सरकार को इन पांच महीनों में कुंभ की संपूर्ण व्यवस्थाएं लागू कर देनी चाहिए। पांच महीने कुंभ की तैयारियों के लिए पर्याप्त हैं। कंुभ का पहला स्नान मार्च में होना है। ऐसे में अब भी सरकार के पास पर्याप्त समय है।

सरकार को समय का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य पूरे कराने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थायी कार्यो में अधिक समय लगता है और सभी स्थायी कार्य लगातार चल रहे हैं। ऐसे में पूरा विश्वास है कि कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि ज्योतिषीय योग के अनुसार कुंभ पर्व होता है। ऐसे में कुंभ की तिथीयों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। मुर्हत के अनुसार ही कुंभ स्नान संपन्न होंगे।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संयोजन में संत समाज द्वारा भव्य व दिव्य स्वरूप में कुंभ आयोजित करने की तैयारियां की जा रही थी। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए विशाल स्तर पर कुंभ मेला संभव नहीं लगता है। लेकिन कुंभ फिर भी होगा। क्योंकि इसे टाला नहीं जा सकता। न ही कुंभ स्नान की तिथीयों में कोई फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार से कुंभ मेला निर्माण कार्यो में तेजी लाने, आधे अधूरे निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा किए जाने की अपील भी की।

स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने यह भी कहा कि देश दुनिया के श्रद्धालु कुंभ मेले को लेकर हर्षित हैं। पांच माह में परिस्थितियां अवश्य बदलेंगी। मां गंगा की कृपा से कोरोना संक्रमण भी समाप्त होगा और कुंभ मेला अपने अलोकिक रूप में संपन्न होगा। हरिद्वार के गंगा तट पर विशाल संत समागम दुनिया को नई दिशा देगा। सनातन संस्कृति की पताका को देश दुनिया में फहराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *