कुंभ स्नान पर कोविड 19 रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त करें केंद्र सरकार – सुनील सेठी

Politics
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 25 जनवरी। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि हरिद्वारवासियों के लिए एकमात्र संजीवनी कुंभ स्नान शेष है। जिसकी आस लगाकर व्यापारी बैठा है। पिछले वर्ष से लगातार बर्बादी पर पहुंचता व्यापारी अगर कुंभ में भी व्यापार न चला पाया तो आत्महत्या को मजबूर होगा। इसलिए कुंभ स्नानो पर कोविड 19 रिपोर्ट की बाध्यता को समाप्त कर कोविड 19 के अन्य नियमो सोशल डिस्टेंडिंग, मास्क का प्रयोग कर श्रद्धालुओ के आवागमन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

यदि बार्डरों पर कोविड 19 की जांच के नाम पर श्रद्धालुओं को रोकने के बयान जारी होंगे तो स्नान पर श्रद्धालु नही आएंगे। जिसका खामियाजा यहाँ बर्बादी की कगार पर खड़े व्यापारी को भुगतना पड़ेगा। इसलिए केंद्र सरकार को इस बाध्यता को समाप्त कर बेरोकटोक श्रद्धालुओ को आने देना चाहिए। अब तो वैक्सीन भी लगनी शुरू हो चुकी है। जिससे बहुत हद तक राहत की उम्मीद की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *