देश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा स्नान,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान

हरिद्वार, 19 नवम्बर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न हो गया। देश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वर्ष के अंतिम लक्खी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 9 जोन एवं सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में करीब डेढ़ हजार पुलिस बल की तैनाती के साथ यातायात संचालन व जाम ना लगने देने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया था।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य अर्जित करने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालुुओं का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ आया। शास्त्रों व ज्योतिष में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सुख समृद्धि आती है और पापों से मुक्ति मिलती है। इसके चलते भारी ठण्ड के बावजूद ब्रह्म मुर्हत में सवेरे चार बजे से ही लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए हरकी पैड़ी व दूसरे घाटों पर पहुंच गए और गंगा में स्नान व सूर्य को अध्र्य देकर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा।

ज्योतिषाचार्य मनोज त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष के बारह महीनों में कार्तिक मास को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान विशेष फल देने वाला है। पुराणों में कहा गया है कि यदि किसी कारणवश वर्ष भर गंगा स्नान ना कर पाएं तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने से ही साल भर के गंगा स्नान के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है।

स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे। 2020 में कोरोना के चलते लाॅकडाउन के बाद 2021 में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर लाखों की भीड़ हरिद्वार पहुंची। लाखों श्रद्धालुओं के आने से बाजारों में खूब चहल पहल रही। स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के खरीददारी करने से व्यापारियों को काफी लाभ भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *