महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही मोदी सरकार-नवीन कौशिक

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 10 अगस्त। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन कौशिक ने कहा कि बढ़ती महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही है। खाद्य तेल, फल, सब्जी के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गए हैं। मोदी सरकार महंगाई पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगा पायी है। मजदूर महंगाई से त्रस्त आ चुके हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ने से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। नवीन कौशिक ने कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार श्रमिकों, मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रही है।

मध्यम वर्ग महंगाई से हताशा निराशा का जीवन जी रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के चलते लगातार महंगाई आसमान छू रही है। लोग दो जून की रोटी परिवार के लिए नहीं जुटा पा रहे हैं। मात्र सरकार की नीतियां पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं। लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। महंगाई से प्रत्येक वर्ग प्रभावित है। गरीब, असहाय, निसहाय परिवारों की हालत खराब हो चुकी है। केंद्र की जनविरोधी नीतियों के चलते देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है।

मात्र झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी गरीबों, श्रमिकों की आवाज को उठाने का काम कर रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लगातार उठाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *