माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन-सुहेल अख्तर

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 20 जून। पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि नवोदय नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा एकत्र होकर डराने धमकाने का काम किया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। एकता व भाईचारे को समाप्त करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है।

कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सुहेल अख्तर ने यह भी कहा कि धर्मनगरी की एकता व भाईचारा देश दुनिया में जाना जाता है। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल धर्मनगरी से सदैव ही दी जाती रही है। लेकिन कुछ लोग संक्रीर्ण मानसिकता के चलते इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर रोशनाबाद की घटना असामाजिक तत्वों द्वारा सोचे समझे तरीके से की गयी है।

जनप्रतिनिधि की मौजूदगी से साफ है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए समाज को बांटने वाली घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। डा.मेहरबान अली ने कहा कि इस तरह घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर नकेल कसनी चाहिए। राजनीतिक लाभ के लिए धर्म विशेष को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धर्म विशेष के प्रति संकीर्ण मानसिकता रखने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए। फईम अंसारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को हुड़दंगियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

सभी धर्म समुदाय के लोग अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ व इबादत करते चले आ रहे हैं। सभी को स्वतंत्र भारत में आजादी है। लेकिन कुछ लोग षड़यंत्र के तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को भी ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *