नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर में शिव परिवार स्थापित रुद्राभिषेक और पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की

Dharm
Spread the love

कमल खडका


हरिद्वार, 23 अगस्त। उत्तरी हरिद्वार के पुराना शंभू आश्रम जेएमडी विहार कॉलोनी में भगवान नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर का जीर्णाेद्धार करने के बाद विधि विधान से शिव परिवार की स्थापना की गई। पूजन और रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना की गई। मंदिर समिति के मनोज शर्मा, समरपाल चौहान, गौतम फक्कड़ की देखरेख में प्राचीन सती मंदिर का जीर्णाेद्धार कर अब नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर की स्थापना करते हुए भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापित की गई।

मनोज शर्मा व समरपाल चौहान ने बताया कि प्राचीन काल से पुराना शंभू आश्रम जेएमडी विहार कॉलोनी में मंदिर है। इस मंदिर की बहुत मान्यता है। मंदिर की देखरेख करने वाले सदस्यों की सहमति के बाद जीर्णाेद्धार का कार्य कराया गया। जिसके बाद सोमवार को विधि-विधान के साथ मंदिर में ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक और पूजन कर मूर्ति स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान शिव से विश्व कल्याण की कामना करते हुए कोरोना मुक्ति के लिए विशेष रूप से प्रार्थना लगातार की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, अमित विरमानी, अमित भट्ट, नीरज साहू, शैलू, मामराज बिष्ट, विशेष गोयल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *