पहल सिंह वर्मा बने तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष

Politics
Spread the love

शहरी विकास मंत्री ने दिलायी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ
हरिद्वार, 28 फरवरी। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। नवनियुक्त अध्यक्ष पहल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, सचिव आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन बंसल, सहसचिव संदीप धीमान आदि ने शपथ ग्रहण कर अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के हितों में कार्य करने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

तहसील बार रूम निर्माण कराने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि तहसील में काम करने वाले अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही सभी सुविधाओं से युक्त बार रूम का निर्माण करया जाएगा। उन्होंने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिवक्ता समाज के लिए प्रेरणादायी होता है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान कर सकता है। न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। नागरिकों को यह अधिकार दिलाने में अधिवक्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए वरिष्ठ एडवोकेट पहल सिंह वर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। तहसीलदार कार्यालय में आम जनता के कार्यो को समय पर पूरा कराने में सहयोग किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय धीमान ने कहा कि हाल ही में निर्धारित किए गए सर्किल रेट में जो त्रुटियां उन्हें दुरूस्त कराया जाए।

उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही संगठन को पहचान मिलती है। समस्याओं का निदान एकजुट रहकर ही कराया जा सकता है। सब रजिस्ट्रार भावना कश्यप ने सभी से तहसील परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तहसील में लगातार वादकारी पहुंचते हैं। ऐसे में तहसील परिसर में कूड़ा कचरा नियत स्थानों पर ही डालें। इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक स्टाम्प महेशधर द्विवेदी, उप निबंधक सुमेरचंद गौतम, सचिव आदित्य, संदीप धीमान, राजीव त्यागी, राजकुमार उपाध्याय, चंद्रपाल सिंह, दीपलक्ष्मी, पूनम, विजयलक्ष्मी, चरण सिंह सैनी, शलभ मित्तल, एसके दुबे आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *