प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में राम चंद्र कनौजिया ने अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मनोज रावत निर्विरोध महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित ,
कार्यकारिणी के 18 सदस्य चुने गए

हरिद्वार। पत्रकारों की प्रमुख संस्था प्रेस क्लब रजिस्टर्ड हरिद्वार के वार्षिक चुनाव सद्भावना पूर्ण माहौल में संपन्न हो गए। चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र कनौजिया अध्यक्ष तथा मनोज सिंह रावत को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा कार्यकारिणी के 18 सदस्यों का भी चुनाव किया गया। चुनाव परिणाम आने के बाद सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब के सतत विकास के लिए काम करने का संकल्प दोहराया।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने मतदान के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर रामचंद्र कनौजिया ने 87 वोट पाकर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी रामेश्वर शर्मा को 35 वोट मिले। कनौजिया ने 52 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा महामंत्री पद पर मनोज सिंह रावत पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।

इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बालकृष्ण शास्त्री, डॉ रजनी कांत शुक्ला, धर्मेंद्र चौधरी, अविक्षित रमन, देवेंद्र शर्मा, केके पालीवाल, जगदीश शर्मा देशप्रेमी, गुरुप्रीत सिंह कालरा, डॉक्टर प्रदीप कुमार जोशी, एमएस नवाज, राजकुमार, शिवकुमार शर्मा, अनिल चौधरी, एहसान अंसारी, हिमांशु द्विवेदी, जयपाल सिंह, प्रवीण झा तथा सुभाष कपिल को चुना गया। कार्यकारिणी के 19 उम्मीदवार खड़े हुए थे। जिनमें से गुलशन नैयर चुनाव हार गए कार्यकारिणी के सदस्यों में सर्वाधिक 94 मत धर्मेंद्र चौधरी को प्राप्त हुए चुनाव की पूरी प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी मनोज सोही और सूर्यकांत बेलवाल तथा निगरानी समिति के सदस्य राधेश्याम विद्याकुल, वरिष्ठ अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान तथा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नाथ गोस्वामी एडवोकेट की देखरेख में संपन्न हुई।

परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का प्रेस क्लब परिसर में फूल मालाओं और पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। सभी ने प्रेस क्लब के सतत विकास के लिए काम करने का संकल्प दोहराया। प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रामचंद्र कनौजिया ने प्रेस क्लब की गरिमा के अनुरूप कार्य करने का विश्वास दिलाया महामंत्री मनोज रावत ने प्रेस क्लब की मर्यादा बनाए रखने की बात कही। मतदान के बाद प्रेस क्लब के 5 वरिष्ठतम मतदाताओं प्रोफ़ेसर पीएस चौहान, राधेश्याम विद्याकुल, सरदार रघुवीर सिंह, गुलशन नैयर तथा बृजेंद्र हर्ष का सम्मान किया गया।

सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब की इस नई पहल का स्वागत किया और इसे एक अच्छी शुरुआत बताया । इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्वनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित गुप्ता, एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा महामंत्री संदीप रावत, पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी, , त्रिलोक चंद्र भट्ट दीपक नौटियाल, कुमार दुष्यंत, अमित शर्मा, जयपाल सिंह, तनवीर अली, तनवीर अली शिवांग अग्रवाल, संदीप शर्मा, संजय रावल मुदित अग्रवाल सुनील दत्त पांडेय , ठाकुर शैलेंद्र सिंह, मनोज खन्ना, समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *