आॕल इंडिया लाॅ प्रवेश परीक्षा में 17वां स्थान प्राप्त कर माधव कपूर ने बढ़ाया धर्मनगरी का मान

Education Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 28 नवंबर। धर्मनगरी हरिद्वार के छात्र माधव कपूर ने सेट (सीईटी) की ऑल इंडिया लाॅ प्रवेश परीक्षा में हजारों बच्चों में से 17वां स्थान प्राप्त कर धर्मनगरी हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। डीपीएस के होनहार छात्र माधव कपूर ने कक्षा 10 मे सौ प्रतिशत व कक्षा 12 में 93 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया था। माधव कपूर ऑल इंडिया डीपीएस संगीत प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया कर चुके हैं। इसके अलावा वे अबेकस गणित प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर कांस्य पदक व जिला स्तर पर गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।

माधव कपूर की सफलता पर उनके पिता डा.संदीप कपूर, माता सलोनी कपूर, दादी संतोष कपूर, बहन अनवी कपूर, चाचा नीरज कपूर, चाची साक्षी कपूर, चाचा संजय कपूर आदि परिजनों ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी। ज्ञात हो कि माधव कपूर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय राम मूर्ति वीर के पोत्र हैं। माधव कपूर का दाखिला एशिया के प्रथम लॉ कॉलेज गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई में होगा। इसी कॉलेज में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर व राम जेठमलानी जैसे कानूनविद शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। माधव कपूर ने बताया कि शुरू से उनका लक्ष्य कानून की उच्च शिक्षा हासिल करने का था।

गर्वमेंट लाॅ कालेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिलने से वे बेहद खुश हैं। माधव ने बताया कि वे दो साल से इसकी तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में उन्होंनें सफलता हासिल की हैं। विधि क्षेत्र में कैरियर बनाने की प्रेरणा उन्हें अपने दादा स्व.राममूर्ति वीर से मिली। उनकी सफलता में माता, पिता सहित सभी परिजनों का पूर्ण सहयोग रहा है। बेटे की सफलता से गदगद पिता डा.संदीप कपूर ने कहा कि माधव की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। अच्छी शिक्षा ही सफलता का मूलमंत्र है। कठिन परिश्रम, लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से ही सफलता हासिल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *