550 आपदा पीड़ित परिवारों को राशन किट वितरण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

स्पर्श गंगा , माँ गंगा गौसेवा ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में अमेजॉन और डोनेट कार्ड के सहयोग से 550 आपदा पीड़ित परिवारों को राशन किट वितरण
स्पर्श गंगा और माँ गंगा गौसेवा ट्रस्ट के सयुक्त तत्वाधान में अमेज़ॉन औऱ डोनेटकार्ट के सहयोग से 550 आपदा पीड़ित परिवारों को गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, औऱ स्पर्श गंगा की टीम के नेतृत्व में राशन किट वितरित की गई ,जिसमे निवर्तमान बिधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, रानी देवयानी,महंत निर्मल दास जी अध्यक्ष पंचायती बड़ा अखाड़ा मुख्य अतिथि रहे , कार्यक्रम संयोजक नितिन गौतम ने कहा कि स्पर्श गंगा और माँ गंगा सेवा ट्रस्ट समाज सेवा के कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभा रहे है , चाहे कोविड काल हो या काल आपदा के समय हमारे स्वयंसेवी युध्दस्तर पर क्षेत्र में जाते है और लोगो की मदद करते है ,
कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि आपदा के समय सभी को एकजुट होकर मदद के लिए आगे आना चाहिए रीता चमोली ने बताया कि इस कीट में 5 किलो आटा 5 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल ,1लीटर रिफाइंड, 2 किलो सूजी ,1 किलो चीनी, हल्दी पाउडर , मिर्च, नमक, धनिया पाउडर है जिसे हरिद्वार जिले में खानपुर विधानसभा, झबरेड़ा विधानसभा और रानीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो में चिन्हित आपदा पीड़ित जरूरत परिवारमंद परिवारों तक पहुँचाया जाएगा कार्यक्रम में
मनु रावत , रजनी वर्मा, रवि राणा, गीता कारगी, किरण सिंह ,आशा धस्माना , तृप्ति कंसल, मीतुषि, प्रदीप
पाल,जसवीर पाल, रवि कश्यप,ममतेश ने सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *