सतीश त्यागी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख का चेक

Uncategorized
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 15 मई। समाजसेवी सतीश त्यागी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से 1 लाख का चेक कोरोना संकट काल मे मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक ने कहा कि समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा जो सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जा रही है। निश्चित रूप से वह इस कोरोना जैसी भयावह बीमारी से लड़ने के लिए एक वरदान साबित होगी। मदन कौशिक ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकारें लगातार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं।

सरकार के दिशा निर्देशों का पालन देश की जनता को करना चाहिए। सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। प्रवासियों को प्रदेश में लाने के लिए कार्य योजनाओं से कार्य किए जा रहे हैं। निश्चित तौर पर कोरोना को समाप्त करने में देश की जनता को विजय अवश्य मिलेगी। चेक सौंपते समय समाजसेवी सतीश त्यागी ने कहा कि वह इस भयावह महामारी के समय में सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहे हैं और आगे भी हमेशा सरकार का पूर्ण रूप से सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। सतीश त्यागी ने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। सरकार के दिशा निर्देशों का पालन प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। अपने घरों में रहकर परिवारों की सुरक्षा करें। इस आपदा में सरकार को मदद पहुंचाने के लिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की इस जंग में प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए योगदान दे। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी व अभिषेक त्यागी ने कहा कि समाजसेवा से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। प्रदेश सरकार कोरोना संकट में फंसे प्रवासियों को अपने घरों पर सुरक्षित भेजने के उपाय युद्ध स्तर पर कर रही है। पुलिसकर्मी, चिकित्सक, सफाईकर्मियों के योगदान को सराहे जाने की आवश्यकता है। सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है। सतीश त्यागी ने एक लाख का प्रदेश सरकार को राहत चेक प्रदान करने का प्रशसंनीय कार्य किया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *