श्री गरीबदासाचार्य महाराज की जयंती के अवसर पर निकाली शोभायात्रा

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया


गरीबदासाचार्य महाराज एक महान संत और समाज सुधारक थे-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार, 6 अप्रैल। श्री गरीबदासाचार्य महाराज 306वीं जन्म जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय गरीबदासी साधु महापरिषद के संयोजन में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। गरीबदासी धर्मशाला सेवाश्रम मायापुर से शुरू हुई शोभायात्रा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, महंत दामोदर दास, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी ऋषिश्वरानन्द, बाबा बलराम दास हठयोगी, महंत जसविन्दर सिंह, स्वामी हरिहरानन्द, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, स्वामी शिवानंद, स्वामी चिदविलासानंद, महंत रघुवीर दास, महंत बिहारी शरण, स्वामी अन्नतानंद, महंत सूर्यमोहन गिरी, पदम प्रकाश सुवेदी सहित सभी तेरह अखाड़ों के संत महंत शामिल हुए। भव्य झांकियों व बैण्ड बाजों से सुसज्जित शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गरीबदासाचार्य महाराज एक महान संत और समाज सुधारक थे। उनके द्वारा प्रदत्त शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। सभी को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए समाजसेवा में योगदान करना चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद महाराज ने कहा कि श्री गरीबदासाचार्य महाराज ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के साथ अध्यात्म का संदेश दिया।

सनातन धर्म और अध्यात्म के प्रचार प्रसार में उनका अहम योगदान रहा है। सतपाल ब्रह्मचारी एवं स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि निर्मल जल के समान जीवन व्यतीत करने वाले संतों के सानिध्य में श्रद्धालु भक्तों का कल्याण होता है। उन्होंने कहा कि श्री गरीबदासाचार्य महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए स्वामी हरिहरानंद महाराज एवं स्वामी रविदेव शास्त्री सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में अहम योगदान कर रहे हैं। स्वामी हरिहरानंद महाराज एवं स्वामी रविदेव शास्त्री ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गरीबदासाचार्य महाराज के विचार और शिक्षाएं सदैव समाज को प्रेरणा देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *