मां गंगा के आशीर्वाद व संत महापुरूषों के तप बल से देश होगा कोरोना मुक्त-श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 28 मई। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि कंुभ मेला शुरू होने का समय नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में सरकार को मेले की तैयारियां तेज करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कुंभ मेले से संबंधित निर्माण कार्य बाधित हुए हैं। ऐसे में राज्य सरकार को रणनीति बनाकर कुंभ मेले के विकास कार्यो में तेजी लानी चाहिए। विकास कार्यो को गति देने के लिए अलग से व्यवस्थाएं बनायी जाएं। जिससे कार्य समय पर पूरे हो सकें। महाकुंभ मेला सनातन धर्म व करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का मुख्य पर्व है। कंुभ में संत महापुरूषों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधाएं ना हों इसलिए आधे अधूरे निर्माण कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता है।

सड़कें, बिजली, पानी, फ्लाईओवर आदि के निर्माण तेजी के साथ पूरे किए जाएं। श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने यह भी कहा कि मठ मंदिरों, पौराणिक सिद्ध पीठों, आश्रम अखाड़ों के सौन्दर्यकरण के कार्य संत महापुरूषों के सानिध्य में किए जाने चाहिए। कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज के साथ गहनता से विचार विमर्श कर दिव्य व भव्य कुंभ संपन्न कराने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद व संत महापुरूषों के तप बल से देश कोरोना मुक्त होगा और 2021 का महाकुंभ दिव्य व भव्य तथा आलोकिक रूप से संपन्न होगा। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज ने कहा कि महाकंुभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भूत पहचान है।

जो भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर एक अनोखे रूप में संजोए हुए है। सभी को मिलजुल कर कोरोना से लड़ना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को अधिक से अधिक घरों में रहना चाहिए। अनाश्वयक घरों से बाहर ना निकलें। महंत अमनदीप सिंह महाराज ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है।

महाकुंभ की तैयारियों में भी कोरोना वायरस के चलते जो ठहराव आया है, वह जल्द ही दूर होगा। मां गंगा की कृपा से शीघ्र ही जनजीवन सामान्य होगा तथा संत महापुरूषों के सानिध्य में भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पहचान महाकुंभ सकुशल संपन्न होगा। इस दौरान सीओ पद पर प्रोन्नत हुई अभिसूचना इकाई विशेष शाखा की इंस्पेक्टर सुनीता वर्मा ने संत महापुरूषों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश सचिव सरदार रमणीक सिंह, महंत खेमसिंह, महंत सतनाम सिंह, महंत निर्मल सिंह, संत जसकरण सिंह, संत रोहित सिंह, संत तलविन्दर सिंह, महंत सुखमन सिंह आदि संत गण भी मौजूद रहे।

—————————–  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *