सैनी क्रिकेट एकेडमी को 109 रन से हराकर पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी पहुंची सेमीफाईनल में

Sports
Spread the love

तनवीर

जिला सीनियर क्रिकेट लीग

हरिद्वार, 30 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 18वें दिन रविवार को सैनी क्रिकेट एकेडमी एवं पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी मैदान पर पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पैसीनेट क्रिकेट एकेडमी ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए। टीम की तरफ से रमन सिंह 68, वासु गोरसी 35, आशीष चैधरी ने 23 रन का योगदान किया। सैनी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से नवीन नेगी 4, गौरव सिंह व शुभम चैधरी ने 2-2 और वासुदेव ने 1 विकेट लिया। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी की टीम 18.5 ओवर में 104 रन पर आउट हो गयी। जिसमें संदीप सिंह 35 और आर्यन पंवार ने 21 रन बनाए। पैसीनेट की तरफ से आशीष चैधरी 3, मौहम्मद अनस व मनीष गौड़ 2-2 और अभिषेक चैधरी ने 1 विकेट लिया। पैसीनेट के बल्लेबाज रमन सिंह को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन आॅफ द मैच पुरूस्कार से सम्मानित किया।
अंपायरिंग स्वतंत्र चैहान व मौहम्मद शाहनवाज ने तथा स्कोरिंग सूरज कुमार ने की। डीसीए के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि मंगलवार को लकसर क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस एकेडमी के मध्य प्रकाश स्पोर्टस मैदान पर दूसरा और वीय शौर्य क्रिकेट एकेडमी व राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *