नासवी द्वारा 15 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल

Haridwar News
Spread the love


केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट होंगे फेस्टिवल के मुख्य अतिथी-संजय चोपड़ा
हरिद्वार, 17 दिसम्बर। स्ट्रीट वेंडर्स के राष्ट्रीय संगठन नासवी के प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति के सदस्य एवं लघु व्यापार संगठन के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर अगले वर्ष 15 जनवरी को नई दिल्ली में नेहरू स्टेडियम में नासवी की और से आयोजित किए जा रहे 12वें स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित करते हुए निमंत्रण पत्र सौंपा।

निमंत्रण को स्वीकार करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्य को देश-विदेश से आने वाले पर्यटको के साथ मधुर व्यवहार के साथ उन्हें विभिन्न राज्यों के अलग-अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभ्यता व पौराणिकता के साथ भारतीय हमेशा ही अपने व्यंजनों के माध्यम से दुनिया को आकर्षित करते चले आ रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य के पारंपरिक व्यंजन पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह, सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा कि भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स एक कर्मयोगी के रूप में अपने व्यवसाय के माध्यम से फुटपाथ पर बिकने वाले सस्ते और अच्छे भोजन को आम जनता तक पहुंचाते है। पूरी दुनिया में भारत में फुटपाथ पर बिकने वाला भोजन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। नासवी द्वारा आयोजित किए जा रहे स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजनों को पेश किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में अरविंद सिंह, संगीता सिंह, राकेश त्रिपाठी, संजय चोपड़ा, दीपक कुमार, कमल उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *