योजनाओं के नक्शे वायरल होने से व्यापारियों में भय का माहौल-सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


वायरल नक्शों पर संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की
हरिद्वार, 20 मई। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हरिद्वार में भविष्य की योजनाओं को लेकर वायरल हो रहे नक्शो की पुष्टि के लिए सम्बंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश देने की मांग की। सुनील सेठी ने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मेट्रो रेल कार्पोरेशन उत्तराखंड, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण एवं लोकनिर्माण विभाग को भी प्रेषित की है। सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में एक भय का माहौल बना हुआ है।

योजनाओं को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में भय व्याप्त है। पॉड कार, कॉरिडॉर, मनसा देवी-चंडी देवी रोपवे योजनाओं के वायरल हो रहे नक्शों को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। वायरल नक्शों से व्यापारी वर्ग भयभीत है। किसी भी प्रकार की योजना को अमल में लाने के लिए अधिकारियों को जनता के साथ सीधा संवाद करना चाहिए और योजनाओं से किसी का भी अहित नही होना चाहिए। शहन की जनता के हितों के विपरीत योजनाओं को बदला जाना चाहिए।

जनता की परेशानियों को समझते हुए अनावश्यक योजनाओं को लागू नही करना चाहिए। पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मनोज ठाकुर, एसएन तिवारी, उमेश चौधरी, राजेश भाटिया, पंकज माटा, अनिल कुमार, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, गणेश शर्मा, दीपक कुमार, सोनू चैधरी, तरुण यादव, रणवीर शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *