ट्रैवल व्यवसायियों ने फूंका परिवहन विभाग का पुतला

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 5 मार्च। पंचपुरी टेम्पो ट्रैवल्स वेलफेयर सोसायटी व टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने देवपुरा चैक पर प्रदर्शन कर परिवहन विभाग का पुतला फूंका। संस्थाओं का आरोप है कि परिवहन विभाग गलत तरीके से बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीकरण कर रहा है। जिससे स्थानीय ट्रैवल्स व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है। सुनील जायवाल व केपी सिंह ने कहा कि कुछ ही समय बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।

लेकिन परिवहन विभाग में बाहरी राज्यों के वाहनों का स्थानीय लोगों के नाम पर पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकरण के बाद इन वाहनों को चारधाम यात्रा में संचालित किया जाएगा। जिससे स्थानीय ट्रैवल्स कारोबारियों, चालकों व मालिकों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की आर्थिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग आजीविका के लिए पूरी तरह चारधाम यात्रा पर निर्भर हैं।

बाहरी राज्यों के वाहनों का संचालन होने से स्थानीय परिवहन व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार को बाहरी राज्यों के वाहनों के पंजीकरण पर पूरी तरह रोक लगानी चाहिए। बंटी भाटिया व इकबाल सरदार ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी हीला हवाली कर रहे हैं। उपनाम पर बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीकरण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय परिवहन कारोबारियों को नुकसान के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। चंद्रकांत शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी बाहरी राज्यों के वाहनों का पंजीयन ना करें। वरना कारोबारी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वर्ष भर ट्रैवल्स कारोबारी चारधाम यात्रा पर निर्भर रहते हैं। लेकिन बाहरी राज्यों के वाहन प्रदेश में बेरोकटोक संचालित हो रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। जल्द ही परिवहन विभाग के आला अधिकारियों से भी इस संबंध में गुहार लगायी जाएगी।

प्रदर्शन करने वालों में धर्मेन्द्र मिश्रा, अर्जुन सैनी, अनूप, राजेश वोहरा, संजय शर्मा, पंकज नेगी, नितिन, बबलू, योगेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, हरीश भाटिया, सुरेंद्र कुमार, शशी पांडे, रूस्तम सिंह, सुरेश कंडवाल, प्रीत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *