वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की ज्वालापुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 30 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मण्डल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर ज्वालापुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन को हरिद्वार का उप स्टेशन बनाने, उत्कल, इलाहाबाद लिंक, काठगोदाम, श्रीगंगानगर, जम्मूतवी आदि एक्सप्रेस ट्रेनों का ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, विकलांग एवं वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए रैंप ब्रिज का निर्माण कराने, महिला यात्रीयों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण, गोरखपुर एक्सप्रेस एवं रामनगर एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह संचालित करने की मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने डीआरएम को बताया कि सेवेरे मे समय पंजाब और मुरादाबाद रूट पर कोई ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रीयों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए सवेरे के समय पंजाब व मुरादाबाद के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाए साथ ही आम यात्रियों के हित में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी तत्काल शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर फाटक पर अंडर पास का निर्माण किया गया है। लेकिन अंडर पास के ऊपर शेड नहीं होने के कारण बरसात मे उसमें पानी भर जाता है। जिससे यातायात अवरूद्ध हो जाता है। इसके अलावा ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम के प्लेटफार्म पर शेड, पानी व शौचालय की व्यवस्था तथा बड़ा व भव्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग भी गयी।

चौधरी चरण सिंह ने बताया कि डीआरएम ने प्रतिनिधिमंडल को मागों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में विद्या सागर गुप्ता, चौधरी चरणसिंह, श्याम सिह, योगेन्द्र पाल सिह, राणा चमन सिह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *