मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एहतियात बरत रहा प्रशासन,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

यात्रीयों को दी जा रही चारधाम यात्रा पर नहीं जाने की सलाह

हरिद्वार, 18 अक्टूबर। रविवार के तड़के शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। चौबीस घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश के चलते धर्मनगरी में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम में ठंड बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे।

बाजारों व घाटों पर सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का फैसला किया है।

भारी बारिश को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी पर एनाउंसमेंट कर यात्रीयों को अगले दो तीन दिनों तक चारधाम यात्रा पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। हरकी पैड़ी पर जहां पुलिसकर्मियों द्वारा एनाउंसमेंट किया जा रहा हैं। वहीं बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर सूचना केंद्रों के माध्यम से यात्रीयों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

नदी तट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने का कहा गया है। आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रशासन दिन भर पल पल की अपडेट लेने में जुटा रहा। समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी सामने नहीं आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *