विडियो :-योगी आदित्यनाथ के संयोजन में ऐतिहासिक होगा प्रयागराज महाकुंभ-स्वामी कैलाशानंद गिरी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


कुंभ बजट जारी करने पर जताया यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार
हरिद्वार, 28 नवम्बर। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि वर्ष 2025 में होने वाला प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा। श्री दक्षिण काली मंदिर में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने प्रयागराज कुंभ की व्यवस्थाओं के लिए करोड़ों रूपए का बजट जारी करने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सनातन धर्म के प्रति विशेष चिंतन है। जो कि अवर्णनीय और प्रशसंनीय है।

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि सभी तेरह अखाड़े मिलकर महाकुंभ मेले को दिव्य और भव्य रूप में संपन्न करेंगे। कुंभ की विशेष परंपरा है। गंगा तट पर होने वाला विशाल कुंभ मेला पूरी दुनिया को विशेष आध्यात्मिक संदेश प्रदान करता है। यूपी सरकार द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व महाकंुभ मेले के लिए बजट जारी करने से साफ हो गया है कि कंुभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी निरंतर प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री योगी के संयोजन में तीर्थराज प्रयागराज कुंभ अद्वितीय व ऐतिहासिक होगा और पूरे विश्व को सनातन धर्म के प्रति आकृष्ट करेगा।

योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त कराने के लिए भी विशेष कदम उठा रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योजनाओं के कुशल संचालन का लाभ वहां के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड भी तेजी से विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। धामी सरकार द्वारा चारधाम यात्रा का बेहतर संचालन किया गया। लाखों लोगों ने यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ व हेमकुंड के दर्शनों का लाभ लिया।

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने भाारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में आगे बढ़ाया है। केंद्र सरकार सनातन धर्म स्थलों के विकास में भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *