होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को खाना पहुंचा रही कनखल की महिलाएं

Social
Spread the love

राहत अंसारी

हरिद्वार, 6 मई। कोरोना संकट के समय सभी लोग किसी ना किसी प्रकार से पीड़ितों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक केवल संस्थाओं के माध्यम से ही होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी। लेकिन कनखल के इंदु एनक्लेव की महिलाएं अपने घरों में मरीजों के लिए खाना तैयार कर रही हैं। निःशुल्क घर की थाली तैयार करने के बाद मरीजों के घरों तक पहुंचाई जा रही है। कोरोना पीड़ितों को खाने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इसके लिए घरेलू महिलाओं ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इंदु एनक्लेव निवासी आरती नैय्यर, अवंतिका राणा, शिखा गुलाटी, एकता गुप्ता, मीनाक्षी भाजोराम, अंजू मल, अंजू सचदेवा, हेमा गुलाटी, प्रिया मोंगिया, अनिका अरोड़ा, हिमानी गुप्ता ,श्वेता प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए अपने घरों में खाना तैयार कर उसके पैकेट बनाकर मरीजों तक भेजने का कार्य कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि कोरोना से पीड़ित होने के कारण कई लोगों को खाना नहीं मिल पाने की बात सामने आ रहा थी। बीमारी के कारण खाना बनाने में असमर्थ होने की वजह से लोग परेशान हैं। इसलिए उनकी सेवा के लिए सब ने मिलकर भोजन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है।

यदि किसी को भोजन की आवश्यकता है तो वह 9897142398 व 9897296368 एवं 9997940555 व 9927110007 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना के मरीज को खाने के लिए परेशानी न उठानी पड़े। इस समय में खानपान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसलिए हमारा प्रयास है कि कोई भी मरीज भूखा न रहे। रोजाना होम आइसोलेट और कई अस्पतालों में भी मरीजों के लिए खाना भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *