कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत-यशपाल सिंह

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक


हरिद्वार, 25 नवम्बर। किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव व जगजीतपुर के पूर्व ग्राम प्रधान यशपाल सिंह ने कहा कि तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं भाजपा सरकार के अहंकार की हार हैकृषि कानूनों के विरोध में पिछले 1 साल से आंदोलननरत किसानों के धैर्य के चलते ही उन्हें जीत मिली है। किसानों को इस जीत को हमेशा याद रखा जाएगा। भाजपा सरकार की अदूरदर्शिता च अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

उन्होंने कहा कि बीते 1 साल में इस आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसानों की शहादत हो गई। इसके साथ ही किसानों को इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी। कई कई रातें सड़कों पर गुजारनी पड़ी। तरह-तरह के उलाहने भी सहने पड़े। कभी उन्हें आतंकवादी तो कभी देशद्रोही कभी दलाल व अन्य नामों से संबोधित किया गया।

लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचल दियागया। लेकिन किसान मांगों से टस से मस तक नहीं हुए तथा धैर्य के साथ आंदेालन करते रहे। जिसके चलते केंद्र सरकार को किसानों की मांग माननी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *