पंडित अधीर कौशिक अपने खर्च पर करा रहे पार्क की सफाई:-देखे विडियो

Social
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 13 जुलाई। भारत रत्न पंडित गोविन्द वल्लभ पंत पार्क के सौन्दर्यकरण का कार्य समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक अपने स्वयं के खर्च से करा रहे हैं। पार्क में कूड़ा करकट, घास बड़ी मात्रा में फैला हुआ है। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक के साथ पार्क के सौन्दर्यकरण में सुनील प्रजापति भी सहयोग कर रहे हैं। पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि पार्क में व्याप्त रूप से गंदगी फैली हुई है। नगर निगम के अधिकारियों को भी पार्क की गंदगी के बारे में सूचना दी गयी थी। लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने पार्क की साफ सफाई कराने के संबंध में कोई रूचि नहीं दिखायी।

सप्ताह भर से पार्क में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पार्क की सफाई के लिए तीन श्रमिक लगाए गए हैं। वे स्वयं तथा सुनील प्रजापति भी श्रमिकों के साथ मिलकर श्रमदान करते हुए पार्क की सफाई में जुटे हुए हैं। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भारत रत्न पंडित गौरव वल्लभ पंत देश का गौरव हैं। उनके नाम पर स्थापित पार्क की दुर्दशा देखकर बेहद कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा शहर की समस्याओं का संज्ञान ना लेना उनकी कार्यशैली को दर्शा रहा है। तमाम प्रशासनिक अमला शहर के मध्य स्थित मुख्य पार्क के समीप से दिन में कई बार गुजरता है। लेकिन सूचना देने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने पार्क दशा देखने तक की जहमत नहीं उठाई।

पंडित अधीर कौशिक ने पार्क में दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आसपास कोई मूत्रालय नहीं होने की वजह से लोग पार्क में मूत्र त्याग कर रहे हैं। जिससे पार्क में दुर्गन्ध फैली रहती है। सुनील प्रजापति ने कहा कि पक्ष विपक्ष के नेता शहर की सफाई को लेकर आपसी खींचतान करने वे अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। शहर की समस्याओं से किसी कोई लेना देना नहीं रह गया है। ऐसे में खुद ही पार्क की सफाई का जिम्मा उठाया है। उन्होंने कहा कि पार्क की सफाई तो पंडित अधीर कौशिक और वे करा रहे हैं। पार्क में सफाई के दौरान हुए कूड़े को नगर निगम के अधिकारियों के संज्ञान में लाने के पश्चात पार्क से उठवा दिया गया। जिस पर पंडित अधीर कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *