भगवान नेमीनाथ का तप कल्याणक मनाया

Uncategorized
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 13 फरवरी। कनखल स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर में आयोजित भगवान श्री नेमीनाथ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के चैथे दिन भगवान का तप कल्याणक मनाया गया। जिसमें मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सतीश जैन शास्त्री द्वारा प्रातः जाप्य अनुष्ठान, अभिषेक, शांति धारा, नव निर्मित मन्दिर में याग मण्डल विधान इत्यादि क्रियाएँ व हवन संपन्न कराया। इसके पश्चात् मरसलगंज गौरव, प्रतिमा योग साधक अकलीकर अक्षुण्ण परम्पराचार्य आचार्य सौभाग्यसागर महाराज व एवं स्थविर संत सुरत्नसागर महाराज के मंगल प्रवचन हुए। इसके बाद एक नेमीकुमार की बारात मित्रवाटिका से निकाली गई।

जिसमें भगवान के बारातीयों के रूप में इन्द्र, इन्द्राणी, धनकुबेर व अन्य लोग हाथी, घोडे, बग्गीयों पर बैठकर बैण्ड, बाजो के साथ चले। पाण्डाल में पहुंच कर विवाह मण्डप सजाया गया। जहां भगवान को विवाह से पूर्व ही वैराग्य उत्पन्न हो गया और भगवान नेमीकुमार सब कुछ त्याग कर तप करने के लिए चले गये। सांयकाल में श्री पंचायती अखाडा नया उदासीन में बने पाण्डाल में मंगल आरती, मंगला चरण रात्रि कार्यक्रम में भगवान नेमीनाथ के वैराग्य का सौरभ जैन तथा विक्की एण्ड पार्टी द्वारा एक करूण पुकार नाटिका द्वारा भव्य मंचन किया गया।

इस अवसर पर आयोजन के संयोजक वकील चन्द जैन, मुख्य संयोजक बालेश चन्द जैन, महामंत्री आदेश कुमार जैन एडवोकेट, अध्यक्ष अजय कुमार जैन, संयोजक विजय कुमार जैन, अंकित जैन, हन्नी जैन, सतीश कुमार, नितेश जैन, रवि जैन, संदीप जैन, जेसी जैन, पियूष जैन, सागर जैन, रूचिन जैन, बाबूराम, अर्चना जैन, रितू जैन, प्रियंका जैन, पूजा जैन, रीना जैन, अल्का जैन, मनीषा जैन, शशी जैन, गरीमा जैन, पारूल जैन, रिचा जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *