दो दर्जन युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 8 अगस्त। मेयर प्रतिनिधि विकास चंद्रा व एडवोकेट रजत जैन के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कुष्णा नगर स्थित मेयर कार्यालय पर पार्टी में शामिल हुए युवाओं का मेयर अनिता शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट अरविन्द शर्मा और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होगी।

पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रस में आ रहे युवाओं के आने से पार्टी मजबूत हो रही है।  पूर्व पालिका चेयरमैन स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि युवाओं का बीजेपी से मोहभंग हो गया है। बीजेपी शासन में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। रोजगार की तलाश में युवा भटक रहे हैं। ऐसे में युवा वर्ग कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर लगातार साथ जुड़ रहा है। डा.संजय पालीवाल व महानगर कांग्रस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र दल है जो समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलता है। बीजेपी सरकार की नीतियों स निराश हो चुके युवा लगातार कांग्रेस में सम्मिलित हो रहे हैं।

कांग्रेस में युवा वर्ग को पूरा सम्मान दिया जाता है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि देश को चलाने में कांग्रेस ही सक्षम है। अशोक शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक युवा कांग्रेस में शामिल होंगे। जनता बीजेपी की नीतियों से परेशान है। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा व सुनील कड़च्छ ने कहा कि भाजपा युवाओं के हितों को लेकर सजग नहीं है। दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने की मांग कर सत्ता में आयी मोदी सरकार लगातार युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। कांग्रेस की रीति नीतियों से प्रभावित होकर युवा लगातार पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं।

कांग्रेस में शामिल होने वालों में विपुल सकलानी, संजय चौधरी, कंवर पाल, जगेश कुमार, शगुन सैनी, अमित चंद्रा, देवेन्द्र मनवाल, राकेश कुमार, शोभित बिष्ट, उत्तम नेगी, उमेश कुमार, रिंकू कश्यप, नीतीश कुमार, दीपक, अभिषेक, संघर्ष, दिनेश रावत, नरेंद्र कुमार, शिव कुमार, सतेंद्र नेगी, सतीश, प्रदीप, अलिशेर आदि प्रमुख रहे। रवि कश्यप, सुनील कुमार, विशाल राठौर, प्रेम शर्मा, वसीम सलमानी, नीलम शर्मा, नितू बिष्ट,  सुमित भाटिया, संगम शर्मा, अमित राजपूत, नितिन यादव, आकाश भाटी, अमन गौड़, करण सिंह आदि ने भी पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *